यूट्यूबर की जिंदगी हुई तबाह: यूट्यूबर मनीष कश्यप के ठिकाने पर छापेमारी,SD कार्ड और डायरी मिली; दोस्त से हुई पूछताछ
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-तमिलनाडु प्रकरण में फर्जी वीडियो वायरल कर हिंसा फैलाने की साजिश करने के मामले में ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने पटना के महेश नगर में छापेमारी की। यहां के पूजा निवास नामक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में मनीष अपने दोस्त मनी द्विवेदी के साथ रहता था। पटना में जब वह आता था, तो यहीं रहता था।इस फ्लैट की तलाशी के दौरान कैमरा में लगाने वाले एसडी कार्ड और कुछ डायरी मिली है।
इन डायरियों में भी हिसाब-किताब लिखा हुआ है। कुछ एक खास लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं,
जिनसे पैसे का लेनदेन किया गया है। इन सभी बातों की तहकीकात ईओयू ने शुरू कर दी है।
इसके बाद इससे जुड़े कुछ अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है!
एसडी कार्ड में दर्ज वीडियो समेत अन्य सभी चीजों की भी जांच की जा रही है।
मनी द्विवेदी से ईओयू की टीम ने काफी देर तक कई मसलों को लेकर पूछताछ की।इस पूरे मामले में फिलहाल किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है।
Comments