युवा सशक्तिकरण योजना!..पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में 162 छात्र,छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर युवा सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के छात्र / छात्राओं को शासन द्वारा प्रायोजित मुफ्त टैबलेट वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय के बूला सभागार में प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बिपिन कुमार सिंह और शासन के द्वारा नामित प्रतिनिधि के रुप में आदरणीया तहसीलदार महोदया जखनियां श्री मती नीलम उपाध्याय जी के कर कमलों द्वारा कुल 162 छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया!!मुख्य अतिथि बिपिन कुमार सिंह ने छात्र/ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ प्र की भाजपा सरकार छात्र/छात्राओं के तकनीकी विकास हेतु संकल्पित है तो वहीं तहसीलदार महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्राप्त होने वाले टैबलेट छात्र /छात्राओं के तकनीकी विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे!! कार्यक्रम का सफल संचालन डा सन्तोष कुमार मिश्रा ने किया तथा नोडल अधिकारी डा प्रदीप कुमार राय की देखरेख में टैबलेट वितरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ !! कार्यक्रम मे डा अश्विनी सिंह दीक्षित, डा सर्वानन्द सिंह, संजय सिंह, ओम प्रकाश पांडेय,हरिकेश यादव आदि ने सक्रिय सहयोग किया साथ ही शेखावत अली, शशिकांत सिंह, मृत्युंजय सिंह, राजेन्द्र यादव, हेमराज सिंह, सिद्धार्थ सिंह, जय प्रकाश यादव सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे !!
Comments