top of page
Search
alpayuexpress

युवा सशक्तिकरण योजना के तहत!...सूचना प्रौद्योगिकी का सम्यक उपयोग ही स्वर्णिम भविष्य का आधार : प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय

युवा सशक्तिकरण योजना के तहत!...सूचना प्रौद्योगिकी का सम्यक उपयोग ही स्वर्णिम भविष्य का आधार : प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत कुशलपाल सभागार में छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय थे। इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय का उद्बोधन हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सूचना क्रांति से सुदूर इलाके के छात्र -छात्राऐं अंतरराष्ट्रीय स्तर की ई-लाइब्रेरी से जुड़ कर ज्ञान अर्जित कर सकते है। हर विषय पर असीमित ज्ञान अर्जित करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मददगार साबित हो रही है। सूचना प्रौद्योगिकी का सम्यक उपयोग स्वर्णिम भविष्य का आधार हैं। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को मोबाइल वितरित किया गया। बी०एस-सी० जीवविज्ञान एवं गणित वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के महत्वाकांक्षी योजना में से एक विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पठन-पाठन के लिए विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अन्तर्गत सैमसंग कम्पनी के स्मार्टफोन का वितरण हुआ।कार्यक्रम के दौरान 439 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।

इस मौके पर मुख्य नियंता प्रोफेसर (डॉ०) एस०डी० सिंह परिहार, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर (डॉ०) एस० एन० सिंह के साथ ही डॉ० राम दुलारे, डॉ० योगेश कुमार, डॉ० हरेन्द्र सिंह, डॉ० प्रशान्त कुमार सिंह, डॉ० अंजनी कुमार गौतम, डॉ० अशोक कुमार, डॉ० पंकज यादव, डॉ० पियुष कान्त सिंह, डॉ० संतोष कुमार सिंह, डॉ० नितीश कुमार, डॉ० अजय कुमार श्रीवास्तव आदि के साथ संजय कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम, प्रमोद कुमार, उमाशंकर, कृष्ण मुरारी, सुनील, नीरज सिंह, शिवम, शक्ति, सुनील कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page