युवा विधायक अंकित भारती अपने शपथ ग्रहण से 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर सैदपुर नगर में सपा कार्यलय
- alpayuexpress
- Mar 29, 2023
- 1 min read
युवा विधायक अंकित भारती अपने शपथ ग्रहण से 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर सैदपुर नगर में सपा कार्यलय का किया उद्घाटन, गिनाई उपलब्धियां

⭕सैदपुर विधानसभा के सम्मनित जनता को आभार एवँ धन्यवाद : विधायक अंकित भारती
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर :- नगर के गजीपुर हाइवे के भितरी मोड़ के निकट सैदपुर स्टेशन के पास समाजवादी पार्टी का कार्यलय का उद्घाटन ओ पी भारती द्वारा किया गया ।जिसमे वर्तमान विधायक अंकित भारती के एक साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर सैदपुर के जनता को बधाई एवँ शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एक वर्ष की उपलब्धियों को सभी को बताया ।इसी क्रम मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा भी किया ।इसके साथ ही किये गए विकास कार्यों को आमजनमानस को बताया ।वही ओ पी भारती ने अंकित भारती के द्वारा कराये गए विकास कार्यों को सभी को बताया ।इसके साथ ही चुनाव के दौरान उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया वही यह भी कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के आरोपियों पर विधिक कार्यवाही किया जायेगा ।साथ ही यह भी बताया कि जो भी इंटर आईटीआई किये है वो नवयुवक हमसे संपर्क करें इन सभी को नौकरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा ।इस मौके पर विधायक अंकित भारती ,ओ पी भारती ,पूर्व सैदपुर नगर अध्यक्ष शशि सोनकर ,पूर्व सैदपुर नगर अध्यक्ष राजेंद्र यादव ,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ,वर्त्तमान गोपाल सिंह यादव ,ब्लाक प्रमुख ,हीरा सिंह यादव ,राहुल यादव ,अश्वनी कमलापुरी ,गणेश वर्मा ,दिनेश सोनकर ,कमलेश यादव ,सुरेंद्र जायसवाल ,कमल हसन ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव ,सीताराम भारती ,श्रीराम जी,रामचरण , सत्या व सैकड़ों कार्यकर्ता व जनमानस उपस्थित रहे ।।
Comments