top of page
Search

युवा नेता और विधायक अंकित भारती ने बूथ प्रभारियों के घर जाकर उन्हें माला पहना कर किया स्वागत

alpayuexpress

युवा नेता और विधायक अंकित भारती ने बूथ प्रभारियों के घर जाकर उन्हें माला पहना कर किया स्वागत


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर युवा नेता और सैदपुर विधायक अंकित भारती ने जन समस्या समाधान यात्रा के तहत सोनू कुमार राजभर सेक्टर प्रभारी, गैबीपुर, राजेश सोनकर, सेक्टर प्रभारी 31, निसार अहमद , सेक्टर प्रभारी 32 के घर जाकर उनका स्वागत करने के पश्चात लगभग 30 गांवों/कस्बों में अपने बूथ प्रभारियों के घर घर जाकर उनको माला पहना कर उनका स्वागत किए एवं वहां मौजूद जनता की समस्या सुनकर समाधान करने का भरोसा दिलाया। भ्रमण के दौरान मुख्यतया ग्राम बासूचक पहाड़पुर ,शिवदासिचक,धनायीपुर ,बुडोली, सेहमलपुर औरिहार, शेखपुर, चकिया नेवादा एवं कस्बा तरवाणिया ,जौहरगंज संपूर्ण नगर सैदपुर में भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान कमलेश यादव विधानसभा अध्यक्ष ,राजनाथ यादव ब्लॉक अध्यक्ष ,देवकली ,श्री राम गौतम जोनल प्रभारी ,राम जी सोनकर नगर अध्यक्ष, सैदपुर, लकी खान पूर्व सभासद एवं महासचिव सैदपुर नगर ,कमलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष ,सैदपुर ,अभिषेक भारती, युवा नेता समाजवादी पार्टी एवं समाजसेवी, आनंद भारती, पंकज भारती, नरेंद्र मास्टर, मनोज सोनकर, रामजन्म निषाद, सदानंद विश्वकर्मा ,श्याम जी कनौजिया, नितेश बंदे, विनय सिंह ,कृष्ण चौहान, रामकुंवर कमलापुरी, शिवम साहनी ,अब्दुल्ला कलाम व सैकड़ो लोगमौजूद थे ।भ्रमण के दौरान अंकित भारती ने कहा कि देश के नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं , किसनो की दशा दयनीय है ,महंगाई चरम सीमा पर है ,महिलाएं सुरक्षित नहीं है,यह देश और प्रदेश की सरकार गूंगी बहंगी बनी हुई है जिस कारण से आप सब लोग एकजुट होकर इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का कार्य करें। विधायक ने यह भी बताया कि आज जन समस्या समाधान यात्रा समाप्त हो गया है और अब तक मेरे द्वारा विधानसभा सैदपुर में स्थापित 447 बूथों एवं 47 सेक्टर का भ्रमण कर सभी बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी को सम्मानित किया जा चुका है

 
 
 

Commentaires


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page