युवा नेता और विधायक अंकित भारती ने चौमुखी विकास के तहत!....विधायक निधि से सड़क निर्माण कार्य का किया
- alpayuexpress
- Sep 25, 2023
- 1 min read
युवा नेता और विधायक अंकित भारती ने चौमुखी विकास के तहत!....विधायक निधि से सड़क निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अंकित भारती, विधायक ,सैदपुर अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से बनी ग्राम प्यारेपुर में ओम साई मंदिर /आश्रम की तरफ जाने वाली सड़क जिसकी लंबाई 500 मीटर एवं लागत लगभग 8.5 लाख की है का उद्घाटन किया ।उद्घाटन के समय मुख्यतः कमलेश यादव विधानसभा अध्यक्ष, गोविंद यादव विधानसभा महासचिव ,कमलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष ,सैदपुर ,जनार्दन यादव ब्लॉक अध्यक्ष सादात ,श्री राम गौतम जोनल प्रभारी ,राजनाथ यादव ब्लॉक सभा अध्यक्ष देवकली ,सुरेश यादव ,मढिया रामाश्रय यादव बड़ागांव,शिवेंद्र यादव प्रधान बड़ागांव ,अविनाश ,पंकज भारती नरेंद्र मास्टर एवं ओ पी
भारती पूर्व निदेशक श्रम विभाग तथा पिता व प्रतिनिधि विधायक सैदपुर के साथ क्षेत्र की सैकड़ो जनता उपस्थित थी विधायक अंकित भारती ने बताया कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हूं सरकारअपनी ना होते हुए भी मेरा प्रयास है इस 5 वर्ष के भीतर अपने विधानसभा का चौमुखी विकास पुरजोर तरीके से करूं । इसके पश्चात विधायक भीमपुर बाजार में कुछ संभ्रांत लोगों के साथ बैठकर पार्टी हित की चर्चा की एवं अंत में बड़े बुजुर्ग श्री सरन सहाय यादव मास्टरजी का आशीर्वाद उनके घर जाकर प्राप्त किया।
Comments