top of page
Search
  • alpayuexpress

युवा चित्रकार व कला शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता को!...नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से वर्ष ‘भारत विभूषण’

युवा चित्रकार व कला शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता को!...नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से वर्ष ‘भारत विभूषण’ अवॉर्ड से किया गया सम्मानित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर चित्रकला के क्षेत्र में उभरते युवा चित्रकार व कला शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता को नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड (भारत) की ओर से वर्ष 2023 का ‘भारत विभूषण’ अवॉर्ड प्रदान किया गया है। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष पूरे भारत में सभी क्षेत्रों से चयनित 30 विशिष्ट विभूतियों को प्रदान किया जाता है। यह सम्मान राजीव गुप्ता को चित्रकला के क्षेत्र में विशिष्टता के लिए मिला है। डॉ. राजीव गुप्ता ने अपना यह पुरस्कार कला के गुरु स्व. डॉ. राजकुमार सिंह को समर्पित किया है। बताया कि आज हम जो कुछ भी उपलब्धियों को हासिल कर रहे हैं, उन सब के पीछे कला गुरु का कुशल मार्गदर्शन है। इस पुरस्कार की घोषणा मार्च में ही हो गई थी, जिसका स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र दो दिन पूर्व डॉक के द्वारा मिला है। जिसके बाद स्कूल के संस्थापक व पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने उक्त सम्मान को देकर सम्मानित किया। प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने बताया कि यह उपलब्धि राजीव गुप्ता के साथ ही इस विद्यालय और गाज़ीपुर जिले की बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि एमजेआरपी स्कूल में कला शिक्षक व सम्भावना कला मंच के सह-संयोजक के रूप में राजीव काम करते हैं। इनके द्वारा प्रशिक्षित बच्चे विश्व के प्रतिष्ठित संस्थान निफ्ट, शांति निकेतन, बीएचयू, लखनऊ, इलाहाबाद आदि विश्वविद्यालयों में कला की पढ़ाई कर रहे हैं। नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान उत्तर प्रदेश के इस क्षेत्र में पहली बार किसी को मिला है। मूलतः मुहम्मदाबाद निवासी राजीव कुमार गुप्ता प्रसिद्ध व्यवसायी गुलाब चंद गुप्ता के पुत्र हैं। इस मौके पर सुदर्शन सिंह, राकेश पाण्डेय, डॉ. सूर्यनाथ पाण्डेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, डॉ. संतन कुमार, राजेश गुप्ता, अमरनाथ तिवारी अमर, संगीता गुप्ता, दिनेश वर्मा, रामजी गिरी, प्रभाकर त्रिपाठी आदि रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page