top of page
Search
alpayuexpress

युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए!...लेखपाल ने छात्रों में बांटा स्मार्टफोन

दुल्लहपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए!...लेखपाल ने छात्रों में बांटा स्मार्टफोन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


दुल्लहपुर। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए देवां स्थित श्री विक्रमा चौबे संस्कृत पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को लेखपाल इंद्रमणि यादव द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया। लेखपाल ने कहा कि यह योजना बहुत ही सराहनीय है, क्योंकि आने वाला समय तकनीकी का है। कहा कि ये गरीब युवाओं सहित समाज के सभी छात्र-छात्राओं के लिए कारगर साबित होगा। इस मौके पर संस्थापक संजय चौबे, प्राचार्य रामप्रकाश राम, श्रीप्रकाश पांडेय, शिवानंद गुप्ता, अनिल कुमार, रामनिवास आदि रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page