युवती को बहला-फुसलाकर बेचने वाले फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बिरनो पुलिस ने 5 माह पूर्व एक युवती के भगा ले जाने के आरोपी को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोरी को बहला कर बेचने के आरोप में फरार चल रहे महम्मदपुर निवासी आकाश यादव पुत्र स्व अरविंद यादव को मुखबिर की सूचना पर बिरनो पुलिस के उप निरीक्षक ओंम प्रकाश यादव अपने हमराहीयों के साथ अभियुक्त के घर पर पहुंचे और गिरफ्तार कर लिया।
इस संदर्भ में बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए बार-बार दबिश दी जा रही थी लेकिन वह फरार हो जाता था एक बार फिर मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तारी कर ली गई है अब अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Comments