भांवरकोल/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
युवती के अपहरण का आरोपी युवती सहित!...बलिया सीमा के पास से हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
भांवरकोल । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में गत जुलाई माह में एक युवती के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने युवती के साथ अपराह्न बलिया सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया है ।जब वे दोनों कहीं भागने की फिराक में किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मंगलवार को अपराह्न शेरपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में वांछित अपराधियों एवं संदिग्ध ब्यक्तियों की तलाश में भ्रमण सील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाने का अपहरण का एक वांछित आरोपी बलिया सीमा के पास एक युवती के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा किसी कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी अनिल चौधरी को अपहृत युवती के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक अनिल नई बस्ती मंगला भवानी, थाना नरही जनपद बलिया का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अपहृता युवती के पिता ने उपरोक्त युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। जबकि गिरफ्तार युवक को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्र, कांस्टेबल शिवम कुमार महिला कांस्टेबल दीपमाला आदि शामिल रहे।
Comments