युवक पर लगा गंभीर आरोप!...विधवा महिला को युवक जबरदस्ती बैठा रहा था बाइक पर,बैठने से मना किया तो देदी
- alpayuexpress
- Nov 16, 2023
- 1 min read
युवक पर लगा गंभीर आरोप!...विधवा महिला को युवक जबरदस्ती बैठा रहा था बाइक पर,बैठने से मना किया तो देदी जान से मारने की धमकी

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के कौला जखनिया गांव निवासी विधवा महिला आशा देवी ने आज भुड़कुड़ा थाने में नामजद तहरीर देकर गांव के युवक पर गंभीर आरोप लगाया है।महिला ने बताया की अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी तभी युवक जबरदस्ती बाइक पर बैठाने लगा, जब मैं शोर मचाने लगी तो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी देते हुए चला गया। तत्काल विधवा महिला ने भुड़कुड़ा थाने में नामजद तहरीर दी।कोतवाल तारावती ने बताया कि तहरीर मिली मामला की सत्यता का पता लगाया जा रहा है।दोषी होगा तो कार्यवाही होगी।
Comments