top of page
Search
  • alpayuexpress

यातायात माह के समापन पर!...यातायात पुलिस विभाग का यमराज नुक्कड़ नाटक की आड़ में कर रहा है लोगों को ज

यातायात माह के समापन पर!...यातायात पुलिस विभाग का यमराज नुक्कड़ नाटक की आड़ में कर रहा है लोगों को जागरूक करने का कारोबार


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यातायात माह नवंबर का समापन रौजा तिराहे पर नुक्कड़ नाटक द्वारा किया गया वहां पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, क्षेत्राधिकार नगर गौरव कुमार व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडे व यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी व यातायात कर्मियों की देख रेख मैं किया गया अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकार महोदय द्वारा हेलमेट लगाए हुए व्यक्तियों को गुलाब का फूल भी बांटा गया। बिना हेलमेट लगाए हुए व्यक्तियों को हेलमेट भी बांटा गया वहां मौजूद सभी लोगों से यातायात नियम पालन करने के लिए अपील किया गया तथा यातायात कर्मियों का सहयोग करने के लिए अपील किया गया व सभी को यातायात मांह नवंबर में सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी किया गया यातायात माह में दिनांक 1 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक प्रवर्तन की कार्रवाई की गई जिसमें 9547 चालान काटे गए वह 816 गाड़ियों से 696000 सामान शुल्क किया गया तथा 12 गाड़ियां सीज की गई।

14 views0 comments

Comments


bottom of page