top of page
Search
alpayuexpress

यातायात माह के समापन पर!..पहुंचे यमराज ने यातायात के नियमों का पालन करने की लोगो से की अपील

यातायात माह के समापन पर!..पहुंचे यमराज ने यातायात के नियमों का पालन करने की लोगो से की अपील


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


दिसंबर रविवार 1-12-2024

गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां से जहां यातायात माह का समापन की  जागरूकता रैली, नुक्कड़क नाटक और गोष्ठी के साथ किया गया। इस माह के तहत लगातार एक माह तक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया।यातायात माह का समापन पर विकास भवन चौराहे से रैली निकाली गई। रैली विकास भवन से निकली पीजी कालेज पहुंची। यहां चौराहे पर नुक्कड़क नाटक का आयोजन किया गया। इसमें यमराज के वेष में  राकेश कुमार द्वारा नुक्कड नाटक का मंचन किया गया।

इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई। बताया गया कि हम नियमों का पालन कर सुरक्षित यातायात कर सकते है। इसके बाद रैली पुलिस लाइन पहुंची और गोष्ठी में तब्दील हो गई। गोष्ठी में जिला जज एमएसीटी संजय हरी शुक्ला ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसलिए हर हाल में यातायात नियमों का पालन करें। नियमों का पालन कर आप सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं।

1 view0 comments

Comments


bottom of page