यातायात माह के तहत सेंट जॉन स्कूल के जागरूकता कार्यक्रम में!...एसपी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे यातायात माह के तहत सेंट जॉन स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सुरक्षित यातायात के लिए उन्हें भी अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। बच्चों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित सवाल भी एसपी से किया गया, जिसका जवाब उन्होंने विस्तार से दिया गया। उन्होंने बच्चों से कहा कि बिना लाइसेंस बनवाए कोई भी वाहन आपलोग ना चलाएं और अपने परिजनों को भी बिना हेलमेट के और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाने दे।
वाहन चलाते समय शराब का सेवन कदापि न करें। इस अवसर पर एसपी ने बच्चों को विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112, 1090, 1098, 1076 सहित अन्य नंबरों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। उन्होंने साइबर अपराध तथा उससे बचने के उपायों एवं सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने के लिए भी बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान एसपी ने बच्चों को साइबर क्राइम और महिला मिशन शक्ति की भी जानकारी दी। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और यातायात पुलिस कर्मी मौजूद थें।
Comments