गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
यातायात माह के तहत पुलिस लगातार कर रही है कार्यक्रम!..यातायात नियमों का पालन करने के लिए कर रही है लोगों को जागरूक
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यातायात माह के तहत पुलिस तरह-तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक कर रही है। उसकी तरफ से विद्यालयों के साथ ही विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उसका पालन करने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आदर्श इंटर कालेज महुआबाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्राधिकारी और यातायात प्रभारी ने छात्रों को नियमों से अवगत कराते हुए उसका पालन करने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए यातायात निमयों का पालन करते हुए इसे सुरक्षित बनाए।
उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोगों ने यह देखा और सुना होगा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में सिर में चोट लगने से मौत होती है। इसलिए खुद हेलमेट का प्रयोग करने के साथ ही परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने के लिए जागरुक करें। कहा कि सड़क पर सावधानापूर्वक चले। सड़क पार करने से पहले इधर-उधर नजर दौड़ाते हुए यह देख लें कि कही कोई वाहन तो नहीं आ रहा है, इसके बाद ही सड़क पार करें।
यदि आप साइकिल से विद्यालय आते है तो अपनी साइड में ही चले। कभी भी ओवरटेक न करें। तिराहा-चौराहा पर सावधानी बरते। बिना लाइसेंस के किसी भी हाल में वाहन न चलाए। यातायात प्रभारी बृजमोहन ने छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए इसका पालन करने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में यातायात पुलिस ने विभिन्न तिराहों-चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के साथ ही चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने पर 62 चालान चालन करते हुए छह हजार शमन शुल्क जमा कराया गया।
Comments