गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
यातायात महा जागरूकता अभियान के समापन पर हुआ हेलमेट का वितरण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर यातायात महा जागरूकता अभियान के समापन के शुभ अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री गोपीनाथ सोनी जी व क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्या जी व क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर जी व यातायात प्रभारी बृजमोहन जी के द्वारा प्रकाश नगर पर हेलमेट वितरण गुलाब का फूल वितरण व पर्ची वाटकर लोगों को यातायात के नियम को पालन करने के लिए जनजागृति किया गया
コメント