यातायात नियमों को लेकर पालन करना पहली प्राथमिकता!...एआरटीओ विभाग के दलालों पर लगेगा अंकुश होगी बड़ी कार्यवाही
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर में नवागत एआरटीओ सौम्या पांडे ने आज का पद ग्रहण किया मीडिया से बातचीत करते हुए एआरटीओ सौम्या पांडे ने कहा कि गाजीपुर में प्रथम वरीयता यही रहेगी की आम जनमानस नियमों ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहन को सही तरीके से चलाएं एवं साथ ही उन्होंने अभी बताया कि लोगों की शिकायतों का समाधान और विभाग के द्वारा जो भी सुविधाएं दी जाती हैं वह लोगों तक आसानी से पहुंचे वहीं दूसरी तरफ दलालों को लेकर नए एआरटीओ सौम्या पांडे ने कड़े तेवर नजर आये बोली अगर किसी भी व्यक्ति हर इस तरह किसी भी आम जनमानस को लेकर धोखाधड़ी करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करूंगी।
Comments