यह क्या पंचायत सचिवालय में शराबखोरी का धंधा ?!...बिखरी शराब की शीशियां,ग्रामीण परेशान अधिकारी अनजान
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद के सादात विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिहवा में बने पंचायत सचिवालय में महीनों से लटक रहा ताला फिर भी अंदर चल रहा शराबखोरी का धंधा। रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पहल टुडे के संवाददाता ने देखा कि पंचायत भवन पर ताला लटक रहा है लेकिन उसके अंदर का दृश्य जैसे शराबियों के लिए आवास बना हो शराब की बोतले पानी की बोतले नमकीन की पन्नियां दर्जनों की संख्या में पड़ी हुई थी जिस पर ग्रामीण महेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, अनिल सिंह ,राम प्रताप, कृष्ण पाल, रमेश ,सुरेश, शुभम ,अवधेश ने बताया कि सरकार के द्वारा लाखों खर्च किए जाने के बाद भी हमारे ग्राम पंचायत में बने सचिवालय और शौचालय सफेद हाथी का रूप पकड़ कर बैठ गए हैं
जहां पर सिर्फ और सिर्फ शराबियों का अड्डा बना हुआ है क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी जैसे सपना हो चुके हैं वही शौचालय में ताला बंद होने से लोग खुले में शौच करने के लिए विवश है जिसको लेकर कई बार संबंधित जनों से शिकायत की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती है इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव शमशेर यादव से उनके मोबाइल पर फोन कर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सादात ने बताया कि इस संबंध में मुझे किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं है मैं स्थानीय पंचायत सचिव से जानकारी प्राप्त कर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही भी करुंगा।
Comments