- alpayuexpress
मिर्ज़ापुर में चेकिंग के दौरान दरोगा के द्वारा एसपी से फोन पर बात करने से इंकार पर मिली सजा,लाइन में
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
मई बुधवार 13-5-2020
मिर्ज़ापुर में चेकिंग के दौरान दरोगा के द्वारा एसपी से फोन पर बात करने से इंकार पर मिली सजा,लाइन में आमद
सही पत्रकार को ना पहचान पाने पर दरोगा हुए लाइन हाजिर
भारत सरकार सूचना मंत्रालय द्वारा प्रमाणित पत्रकारों को ही संपर्क में रखे पुलिस कर्मचारी
यूट्यूबर फर्जी पत्रकार के वजह से कई पुलिस अधिकारी हो रहे हैं बन रहे हैं बलि का बकरा
*मिर्जापुर* एक ओर जहां फर्जी पत्रकारों का जमावड़ा हर गली चौराहे पर देखने को मिल रहा है वहीं अब सही पत्रकारों को पहचानने में भी पुलिस अधिकारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और ऐसी स्थिति में पत्रकारों के साथ पुलिस की अभद्रता पूर्ण रवैया और ना पहचान पाने की स्थिति में पुलिस विभाग के कुछ कर्मठ पुलिस अधिकारियों को इसका हर्जाना भुगतना पड़ रहा है जैसे की खबर है मिर्जापुर के रामबाग में पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी कर कहा पत्रकारिता क्या है बताता हूँ । यूपी 53 गाड़ी है। पत्रकार ने एसपी से बात कराना चाहा तो दबंग दरोगा ने SP से भी बात करने से इंकार किया।पत्रकारों के विरोध के बाद दरोगा को एसपी ने लाइन हाजिर किया पुलिस विभाग के पुलिस कर्मचारियों को फर्जी यूट्यूबर फर्जी पत्रकारों के ऊपर तुरंत से तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए अगर भारत सरकार द्वारा प्रमाणित पत्रकार नहीं है और यूट्यूबर है तो उसके ऊपर तुरंत मुकदमा दर्ज रजिस्टर्ड होना चाहिए इसी स्थिति में युटुबर पत्रकारों पर लगाम कसा जा सकता है नहीं तो ऐसी अनहोनी घटी घटना हर पुलिसकर्मियों के साथ में होती रहेंगी