मौनी बाबा धाम पर स्नान करने आए युवक की!...पूजा अर्चना करने के बाद उड़ गए होश,चोर युवक की बाइक लेकर हुए फरार
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले शहर जहां पर करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर स्नान करने आया युवक का बाईक चोरों ने चुरा लिया। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को सौरम गांव निवासी अमित कुमार पुत्र महेन्द्र बिंद सुबह मौनी बाबा स्पेलेंडर बाईक से स्नान करने आया था । स्नान करने के बाद मौनी बाबा का पूजा अर्चना करने के बाद देखा तो बाईक नहीं थी। जिसको देखकर सन्न रहा गया। युवक ने करंडा थाना में लिखित तहरीर दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी रामसजन नागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Comments