मौत की रफ्तार में छीन ली जिंदगी!...दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की हुई मौत,दो लोग हुवे ग
- alpayuexpress
- Oct 25, 2023
- 1 min read
मौत की रफ्तार में छीन ली जिंदगी!...दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की हुई मौत,दो लोग हुवे गंभीर रूप से घायल

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के थाने के ठीक सामने स्टेट हाईवे के पास दो बाइकों के आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मालूम हो की ओडराई गांव निवासी गोवर्धन ठठेरा 22 वर्ष बाइक से बर्तन लादकर कर घर लौट रहे थे तथा विपरीत दिशा एक बाइक पर दो सवार गाजीपुर से दुल्लापुर आ रहे थे। थाने के समीप स्टेट हाईवे के पास आमने-सामने टक्कर में गोवर्धन ठठेरा 22 वर्ष की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई
मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया ।मौके पर ग्राम प्रधान गुड्डू राजभर ,अशोक यादव सहित अन्य लोगों ने परिवार को ढाढस बंधाया। पुलिस ने मुकदमा लिखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है आगे कार्रवाई की जा रही है।
Comments