मौत का तांडव!...बेकाबू ट्रैक्टर ने आधा दर्जन लोगों को कुचला, हादसे में एक की मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शहर कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर गांव के पास बुधवार की शाम एक बेकाबू ट्रैक्टर ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। हादसे में झम्मन यादव नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पड़कर उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों की पिटाई से अधमरा हुए ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। इसके बाद इस रूट पर वाहनों का आवागमन चालू हुआ। बताते चलें कि अभी मंगलवार को एक बेकाबू कार ने नगर क्षेत्र के ही सिद्धार्थ मोटल के पास आधा दर्जन लोगों को धक्का मारकर घायल कर दिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी सिटी व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। यदि पुलिस सही समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचती तो बवाल काफी बढ़ सकता था
Comments