ग़ाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
मौके पर दर्जनों बड़े बकायेदारों की काटी गई बिजली!...सहायक अभियंता ने बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूले 15 लाख
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता के निर्देशन पर शहर क्षेत्र के कई मुहल्लो में सहायक अभियंता सुधीर कुमार के नेतृत्व में वसूली अभियान के तहत चेकिंग चलाया गया जिसमे सैकड़ों बकायेदार उपभोक्ताओं के परिसर में विभागीय कर्मियों द्वारा धारा 3 के तहत नोटिस एक माह के लिए दिया गया एवम दर्जनों मुहल्लों में बिजिलेंस टीम के साथ भ्रमण कर बड़े बकायेदारों से कुल 15 लाख वसूल किए गए तथा लगभग 17 लोगो का बड़े बकाए पर लाइट खोली गई। वही सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया की जिसकी भी बकाए पर लाइट खोली गई है अगर बिना अपने बिल का भुगतान किए हुवे लाइट जोड़कर विद्युत उपभोग करते हुवे चेकिंग के दौरान पाया गया तो सीधे धारा 138 B के तहत संगीन धाराओं में एफआईआर कराई जाएगी। वही जिसको बकाया पर धारा 3 के तहत जो भी उपभोक्ताओं को नोटिस दी गई है वे लोग एक माह के अंदर अगर बिल का भुगतान नहीं करेगे तो धारा 5 भेजकर राजस्व विभाग द्वारा आरसी के माध्यम से पैसा वसूल की जायेगी।आगे उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया की जो भी 10 हजार से ऊपर के बकायेदार उपभोक्ता है वे लोग तत्काल अपने बिल का भुगतान कर दे एवम अवैध रूप से बिजली का उपभोग न करे।
Comments