मड़ाव में रेलवे टी टी संग बीएचयू कर्मी दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला
मयंक कश्यप पत्रकार
वाराणसी/रोहनिया:- पुरानी रंजिश में कैंट स्टेशन पर तैनात चीफ टिकट इंस्पेक्टर हरिशंकर शर्मा व उनके बीएचयू कर्मी दो सगे भाइयों जमुना प्रसाद शर्मा, वीरेंद्र शर्मा,शिवशंकर शर्मा पर शुक्रवार की सुबह उनके आवास में घुसकर एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने लाठी-डंडे से लैस होकर धावा बोल दिया। जब तक लोग समझ पाते तब तक हरिशंकर शर्मा, जमुना प्रसाद शर्मा, वीरेंद्र शर्मा व शिव शंकर शर्मा का सिर फट गया था। बीच-बचाव करने आए घर के महिलाओं के साथ भी बदमाशों ने दुर्व्यवहार किया।पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।इस दौरान मौके से भाग रहे एक हमलावर का मोबाइल घटनास्थल पर ही गिर गया।खास बात यह कि हमले में गांव का वर्तमान प्रधान प्रकाश गौड़ भी शामिल था।सूचना पर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एसीपी रोहनिया संग कई थानों की फोर्स पहुंची। घायल शिव शंकर शर्मा, हरिशंकर शर्मा, जमुना शर्मा व वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि हमलावरों में से एक, खुद गांव के वर्तमान प्रधान हैं।बताया कि वर्तमान प्रधान जब प्रधान नहीं थे तब से उनके परिवार से रंजिश चली आ रही है।कुछ माह पूर्व बीएचयू हॉस्पिटल में तैनात जमुना प्रसाद शर्मा के बीएचयू हॉस्पिटल ड्यूटी जाते वक्त मड़ाव के इसी वर्तमान प्रधान ने बीएलडब्लू में हमले की कोशिश की थी तब तत्कालीन मडवाडी थाना प्रभारी रहे राजीव कुमार सिंह ने आरोपी प्रधान को हिरासत में ले लिया था।प्रधान द्वारा भविष्य में ऐसी गलती न करने का माफीनामा देने पर थानेदार ने उनको छोड़ दिया था। चीफ टिकट इंस्पेक्टर के बड़े भाई शिव शंकर शर्मा ने रोहनिया थाने में ग्राम प्रधान प्रकाश गौड़, चंदन पाल, बिहारी पटेल, राजेश गौड़ समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।इस संबंध में बातचीत में एसीपी रोहनिया विदूष सक्सेना ने बताया कि हमले की फुटेज प्राप्त हो गई है हमलावरों पर सख्त कड़ी कार्यवाही की जाएगी।गांव में तनाव को देखते हुए फ़ोर्स तैनात कर दी गई है।
Comments