मड़ई में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख!..आसमान के नीचे आया पूरा परिवार
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले का है जहां पर थानाक्षेत्र के बारोडीह गांव में राजेश्वर राम की रिहायशी मड़ई में देर रात अचानक आग लगने स गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अगलगी में दो चौकी, चारपाई, बिस्तर, अलमारी, सहित हजारों के खाद्यान्न जलकर राख हो गए। पड़ोसियों ने रात में तेज धुआं निकलता देख शोर मचाया तो लोगों ने पानी व मिट्टी से किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। मौके पर पुलिस व लेखपाल भी पहुंचे।
Comments