top of page
Search
  • alpayuexpress

मोहर्रम के 40 दिनों बाद!...सैदपुर कस्बे में हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया गया चेहल्लुम

मोहर्रम के 40 दिनों बाद!...सैदपुर कस्बे में हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया गया चेहल्लुम


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मोहर्रम के 40 दिनों बाद मनाए जाने वाले गम के आयोजन व हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समुदाय द्वारा चेहल्लुम पर सैदपुर कस्बे में जुलूस निकाला गया। ताजिया जुलूस को कई मुहल्लों में घुमाने के बाद विभिन्न जगहों की टोली रानी चौक पहुंची। देर रात तक ताजिया का भ्रमण कराया गया। इधर, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चौकी इंचार्ज रामकुमार दुबे आदि साथ चल रहे थे। इस दौरान कस्बे में रौजा द्वार से 3 ताजिया के साथ लकड़ी का दुलदुल घोड़ा निकला। ताजिये में मातम करते मुस्लिम जन चल रहे थे। कर्बला पर पहुंचकर फातिहा पढ़ा गया फिर दफन किया गया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page