top of page
Search
  • alpayuexpress

मोहन लाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन ,पारंपरिक संस्कृतिक कार्यक्रमो

मोहन लाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन ,पारंपरिक संस्कृतिक कार्यक्रमों को देख भवविभोर हुई जनमानस


⭕विधा भारती आज भी भारतीय संस्कृति को किया है जीवंत,संस्कार के साथ बच्चों के समग्र विकास में है सहायक-रामतेज पांडेय


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर:- नगर के पक्का घाट स्थित सरस्वती विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भव्य वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन ।विद्यालय के नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा परंपरागत रूप से तैयार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि काशी प्रान्त के प्रान्तीय सेवा प्रमुख युद्धवीर जी अध्यक्ष रामतेज पाण्डेय प्रांतीय महामंत्री भारतीय जनता पार्टी व विशिष्ट अतिथि सहविभाग शारिरिक प्रमुख ओमप्रकाश जी व उदासीन मठ के महंत अलखपुरुष दास जी उपस्थित रहे ।वही कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार के माँ सरस्वती ,माँ भारती एवँ ॐ के चित्र के समक्ष आये हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ ।

जिसके बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा सरस्वती वन्दना एवँ स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।जिसके बाद कवि सम्मेलन ,काव्याली ,केवट गीत सहित दीपदान नाटक का संजीव मंचन किया गया ।इसके साथ ही कवि सम्मेलन कर छात्र छात्रों ने आज के परिवेश एवँ राजीनीतिक पर व्यंग किया साथ ही चिंता व्यक्त करते हुए हँसी के ठहाकों से उपस्थित जनमानस को हँसाया ।वही काव्याली के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई ।वही सुप्रसिद्ध एकाकीकार डॉक्टर रामकुमार वर्मा की प्रसिद्ध एकाकी दीपदान का सजींव मंचन छात्राओं द्वारा किया गया इसके मंचन के समय उपस्थित दर्शकों के आँखे नम हो गयी वही पन्ना धाय की किरदार कर रही छात्रा कविता सोनकर को जमकर सराहा ।इसके उपरांत होली गीत के साथ चल रहे चैत्र नवरात्रि के शुभावसर पर चैता गीत भी प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया ।वही विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु मंदिर विद्यालय के द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम दर्शकों में चर्चा का विषय बना रहा कि आज भी इस विद्यालय में भारतीय संस्कृति और परम्परा अनुशासन को जीवंत रखा हुआ है

जिसके साथ बच्चों में संस्कार भी देखने को मिलता है ।कार्यक्रम का संचालन यशवीर सिंह उर्फ चुन्नू ने किया ।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष पाण्डेय के द्वारा समापन मंत्र करा कर आये हुए सभी अतिथियों एवँ परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन की घोषणा किया ।वही इस अवसर पर युद्धवीर जी ,रामतेज पाण्डेय,उदासीन मठ के महंत अलख पुरुष दास जी,ओमप्रकाश जी ,हेमंत जी ,डॉ नागेंद्र जी ,संजय जी, संतोष पाण्डेय ,कालेन्द्र पाण्डेय , मुकेश जी ,गोपाल ,सूर्यकान्त ,हीरालाल वर्मा ,अनिल सोनकर ,राजकिशन जायसवाल ,कौशल बरनवाल ,हरिशरण वर्मा,जितेंद्र सिंह ,कृष्ण कन्हैया श्रीवास्तव ,अनिल श्रीवास्तव ,यशवीर सिंह उर्फ चुन्नू ,कन्हैया वर्मा ,प्रवीण ,रेणु बरनवाल ,गुंजन पाण्डेय बसन्त सेठ ,सुमन कमलापुरी ,अशोक कसेरा ,शिवम साहनी ,ओमप्रकाश जी व अन्य सभी लोग उपस्थित रहे ।।

31 views0 comments

Comments


bottom of page