top of page
Search
  • alpayuexpress

मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे रहे बदमाश को ग्रामीणों ने धर दबोचा!...मोबाइल लूट की घटना को दे रहे थे

मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे रहे बदमाश को ग्रामीणों ने धर दबोचा!...मोबाइल लूट की घटना को दे रहे थे तीन बदमाश अंजाम एक आया ग्रामीणों की गिरफ्त में


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


⭕जखनिया क्षेत्र में आए दिन हो रही है चोरी और लूट की घटनाएं

⭕रात होते ही भयभीत हो जाते हैं लोग


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर चोरों दहशत से ग्रामीण इतने भयभीत हो चुके हैं कि रात होते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है खास करके इन चोरों से जो भय का माहौल क्षेत्र में इस कदर हावी हो चुका है कि रात के वक्त महिलाएं सहित पुरुषों को भी सड़क पर निकलना दूभर हो गया है

आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के कुडिला गांव के पास शुक्रवार की रात नौ बजे राहगीरों से तीन शातिर बदमाशों को मोबाइल छीनने के दौरान एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।और जमकर पिटाई के बाद खंभे से बांध दिया।जैसे ही इस घटना की सूचना कोतवाल तारावती को मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर पकड़े गए आरोपी को थाने ले आई और जांच में जुटी गई। जब इस घटना के संबंध में अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के द्वारा जानकारी ली गई तब कोतवाल तारावती ने बताया कि ग्रामीणों के सूचना पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है जो गौरा खास रहने वाला है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दो की तलाश की जा रही है।और इस घटना के संबंध में जानकारी हेतु जब पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा से ली गई तब उन्होंने बताया कि कोतवाल तारावती से बात हुई है।पकड़े गए एक आरोपी पर कार्रवाई की गई है दो की तलाश की जा रही है।

2 views0 comments

コメント


bottom of page