top of page
Search
alpayuexpress

मोख्तार अंसारी आईएस191 गैंग के सदस्य रहे स्व. कमलेश सिंह, प्रधान के मकान पर चला बुलडोजर।

मोख्तार अंसारी आईएस191 गैंग के सदस्य रहे स्व. कमलेश सिंह, प्रधान के मकान पर चला बुलडोजर।


⭕गाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन की फुल्लनपुर क्रॉसिंग पर बना है बड़ा मकान और दुकानें।


⭕बिना नक्शा पास किए हुए बना है मकान और दुकान, बीते मई 2022 में ध्वस्तीकरण का हुआ है आदेश।


⭕इसी मकान में वाणिज्यकर कार्यालय भी था, कल खाली कराकर आज रविवार को गरज रहा है बुलडोजर।


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- जिला प्रशासन का बुलडोजर आज सुबह तड़के से ही गरज रहा है, माफिया डॉन मोख्तार अंसारी गैंग के सदस्य रहे, पुराने हिस्ट्रीशीटर रहे स्वर्गीय कमलेश सिंह, प्रधान का गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित फुल्लनपुर क्रॉसिंग पर करोड़ों रुपए की कोठी और दुकान पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है, बताया जा रहा है कि यह मकान अवैध रूप से बनाया गया था। जिसका नक्शा नहीं पास था और इसे जबरदस्ती बनाया गया था, जिसपर काफी समय से केस चल रहा था, मई 2022 को इसके गिराने का आदेश जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा पूर्व में दिया जा चुका था, लेकिन दो दशक से यहां पर व्यापार कर और बाद में वाणिज्य कर कार्यालय स्थापित था। जिसकी वजह से इस मकान के ध्वस्तीकरण करण की कार्यवाही नहीं हो रही थी, लेकिन कल शनिवार दिनांक 4 मार्च को वाणिज्य कर कार्यालय को जिलाधिकारी गाजीपुर के नोटिस दिए जाने के बाद खाली कर दिया गया, और इस मकान के अन्य किरायेदारों को भी कल ही खाली करवा कर आज सुबह तड़के से ही भारी फोर्स लगाकर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों का मानना है कि करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक स्वर्गीय कमलेश सिंह, प्रधान गाजीपुर के सैदपुर थाना अंतर्गत डहन गांव के निवासी थे, और पुराने हिस्ट्रीशीटर थे। इनका जेल में बंद माफिया मोख्तार अंसारी गैंग से संबंध था और इनके ऊपर यह कार्रवाई बहुत पहले ही हो जानी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हो रहा था जो आज 5 मार्च को सुबह 6:30 बजे से प्रारंभ कर दी गई है। मौके पर एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भारी जमावड़ा साफ देखा जा रहा है।

7 views0 comments

Comments


bottom of page