top of page
Search
alpayuexpress

मैं जिला निर्वाचन अधिकारी हूं!...अफजाल अंसारी ने उंगली दिखाते हुए कहा आप कुछ भी हो,क्या डीएम कर पाएंगी मुकदमा दर्ज?

मैं जिला निर्वाचन अधिकारी हूं!...अफजाल अंसारी ने उंगली दिखाते हुए कहा आप कुछ भी हो,क्या डीएम कर पाएंगी मुकदमा दर्ज?


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी को कब्रिस्तान में दफनाने के दौरान मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी की डीएम गाजीपुर के साथ तीखी कानूनी बहस का वीडियो सामने आया है। डीएम गाजीपुर ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जाएगा। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ एफआईआर करेंगे। अफजाल अंसारी वीडियो में बोलते हुए दिख रहे हैं कि किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी दे सकते हैं। डीएम ने कहा कि वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर कराएंगी। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक तरफ तो जिलाधिकारी के दिए गए बयान को लोगों ने गलत बताया है वहीं दूसरी ओर अगर संवैधानिक तौर पर देखा जाए तो आचार संहिता के दौरान 144 जिले में लागू है तो कानून का पालन होना ही चाहिए।

1 view0 comments

Comments


bottom of page