मेहनत हमारी खूबसूरती आप की पहचान!...आंचल ब्यूटी पार्लर का मुख्य अतिथि के हाथो फीता काटकर हुआ भव्य उद्घाटन
मयंक कश्यप पत्रकार
रोहनिया स्थित काशीपुर में सोमवार को आंचल नामक लेडीज ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भगवानी देवी द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि काशीपुर बाजार जैसे छोटी जगह में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से यहां की महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा।
अब उन्हें कही बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मौके पर आंचल ब्यूटी पार्लर की आनर रेखा मौर्य ने कहा कि यहां महिलाओं को ब्यूटीशियन संबंधी सामग्री सस्ती दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस मौके पर काशीपुर ग्राम प्रधान विजय श्रीवास्तव, पत्रकार मयंक कश्यप, मानवाधिकार CWA संगठन सचिव राजेश मौर्य, अमर नाथ मौर्य, भारतीय मजदूर संघ बरईपुर खंड अध्यक्ष राजेश यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, आंचल, काजल,आयुष, दिनेश, शिव शंकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Bình luận