top of page
Search
alpayuexpress

मेहनत और लगन से मिलती है शोहरत!...सत्यानंद स्वामी को मिला यूट्यूब से सिल्वर बटन चहेतो में खुशी की लह

मेहनत और लगन से मिलती है शोहरत!...सत्यानंद स्वामी को मिला यूट्यूब से सिल्वर बटन चहेतो में खुशी की लहर


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा लोग नाम शोहरत और पैसा भी खूब कमा रहे हैं आपको बताते चलें कि गाजीपुर जिले के ग्राम मनिहारी खास के रहने वाले सत्यानंद स्वामी ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद रोजगार के लिए बहुत सारे प्रयास किए लेकिन असफल रहा जब देखा कि कोई कार्य अपनी योग्यता के अनुसार नहीं मिल रहा है तो सोशल मीडिया पर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर गांव देहात क्षेत्र की आसपास की वीडियो साझा करने लगे तो मेरा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ वीडियो बनाना था आए दिन रोज एक वीडियो अपलोड करता था तो वहीं कुछ ग्रामीण भी मेरे द्वारा किए जा रहे कार्य की अवहेलना करते हुए खिल्लिया भी उड़ा रहे थे आज लगातार अपने मेहनत के बल पर 100000 से अधिक सब्सक्राइब पूरा किया हूं जिसे संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के द्वारा मुझे सिल्वर बटन प्राप्त हुआ है मैं उन सभी दर्शकों को धन्यवाद देता हूं सत्यानंद स्वामी के पिता डॉ अच्छेलाल एक प्राइवेट चिकित्सक हैं उन्होंने बताया कि जब मुझे पता चला कि मेरे लड़के के द्वारा वीडियो बनाया जाता है तो मैं पहले बहुत नाराज हुआ और गुस्सा हुआ कि यह किस तरह का कार्य कर रहे हैं लेकिन आज जब इनकी वजह से लोग मुझे जानते हैं तो मुझे बेहद खुशी मिलती है बात करें सत्य एक्सप्रेस चैनल की तो इनका सिर्फ और सिर्फ एक उद्देश्य समाज में शोषित वंचित पिछड़े आवाज को उठाना है इनके चैनल पर बहुत सारे बिरहा गायक भोजपुरी एक्टर, मिशनरी गायकों का बहुत सारा इंटरव्यू किया गया है।

26 views0 comments

Commentaires


bottom of page