top of page
Search
  • alpayuexpress

मेहनत और परिश्रम के मिशाल नहीं रहे हमारे बीच!...समाजसेवी शिवशंकर सिंह का कौशिक निवास पर हुआ निधन

मेहनत और परिश्रम के मिशाल नहीं रहे हमारे बीच!...समाजसेवी शिवशंकर सिंह का कौशिक निवास पर हुआ निधन


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर समाजसेवी शिवशंकर सिंह 82 वर्ष का निधन आज शनिवार को सैदपुर स्थित कौशिक निवास पर हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। शिवशंकर सिंह ने अपने मेहनत और परिश्रम के बदौलत पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में अपनी एक पहचान बनायी थी। उनके निधन से जनपद में शोक व्‍याप्‍त हो गया है। उनके बड़े बेटे डा. मुकेश सिंह जो वर्ल्‍ड ग्रीन हास्पिटल के मालिक हैं। छोटे बेटे पंकज सिंह चंचल भाजपा के वरिष्‍ठ नेता हैं। उनकी छोटी बहू सपना सिंह जिला पंचायत गाजीपुर की अध्‍यक्ष हैं। शिवशंकर सिंह अपने पीछे भरापुरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन पर भाजपा के जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह, पूर्व विधायक सुभाष पासी, मोहित श्रीवास्‍तव, शैलेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी विजय यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह आदि लोगों ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि आज शाम को ही उनका अंतिम संस्‍कर सैदपुर के जौहरगंज श्‍मशान घाट पर किया जायेगा।

184 views0 comments

Comments


bottom of page