top of page
Search
alpayuexpress

मेहगांव के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या के विरोध में!..राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी में धरना प्रदर्शन व दी गयी श्रधांजलि

मेहगांव के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या के विरोध में!..राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी में धरना प्रदर्शन व दी गयी श्रधांजलि


संतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ


वाराणसी:- राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज मेहगांव के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या के विरोध में राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी में शिक्षकों ने यूपी बोर्ड के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बंदकर किया धरना प्रदर्शन दिया |

श्रधांजली एवं सरकार से मांग की मृतक के परिवार को पांच करोड़ रूपया मुआवजा एवं मृतक आश्रित को नौकरी दी जाए। कालेज मे धरना होने की सूचना मिलते ही चेतगंज थाना प्रभारी व एसीपी चेतगंज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गयी कुछ ही मिनट मे स्थानीय थाने की पुलिस बल भी पहुँच गयी | सूचना मिलते ही धरना दे रहे शिक्षकों के पास जिलाधिकारी वराणसी ने पहुंचकर दिया न्याय आश्वासन।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व शिक्षक एमएलसी प्रमोद कुमार मिश्रा ,एमएलसी आशुतोष सिन्हा, चेतनारायण सिंह, दिनेश सिंह ,अरविंद कुमार ,कमलेश सिंह विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे ||

2 views0 comments

Comments


bottom of page