मेरी माटी मेरा देश माटी को नमन वीरों को चंदन अमृत कलश यात्रा!...पंच प्रण शपथ के अंतिम कार्यक्रम हुआ संपन्न।

सुभाष कुमार पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर बिरनो ब्लाक के 56 गांव सभाओं के सभी ग्राम प्रधानों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ बाइक जुलूस निकालाकर। शहीद मनोज कुशवाहा के चित्र पर माल्यार्पण कर. जुलूस ब्लाक के लिए रवाना हुआ। वहीं पूर्वी दिशा के विरनो थाना स्थित शहीद कमलेश सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ब्लाक के लिए जुलूस रवाना हुआ। दोनों तरफ से ग्रामप्रधानो का जुलूस ब्लाक के गेट पर मिलन हुआ। और जुलूस में सम्मिलित ग्रामप्रधानों को ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने सबका आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि. ऐसे ही समस्त ग्राम प्रधान विकास कार्यों में साथ दिया तो ब्लाक के विकास की ऊंचाइयों को छूने में कोई देर नहीं होगा। वहीं शहीद परिवारों को साल भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं विशिष्ठ अतिथि पीडी व ब्लाक के खंड विकास अधिकारी राजेश यादव ने कहा कि हम धन्य हैं कि मुझे गाजीपुर जनपद में आए हुए डेढ़ साल हुए. लेकिन यहां के कर्मचारी व जनता ने कोई मुझसे शिकायत करते नहीं मिला। गाजीपुर जनपद शहीदी धरती कहा जाता है। इस मिट्टी के सैकड़ों मां के बेटों ने अपने देश के लिए कुर्बानी दे चुके हैं. हम उन्हें नमन करते हैं। कन्योकि हम भी शहीद परिवार से आते हैं. शहीद होने के बाद परिवार पर क्या गुजरती है उसे हम भली भांति जानते हैं। अगर ऐसे ही विकास कार्यों में प्रगति लाया गया. तो विरनो ब्लाक और तरक्की के पायदान पर होगा। प्रगति के ही आधार पर विरनो ब्लाक देश स्तर पर जाना जा रहा है। कुछ कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य पर उन्हें चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि भरत सिंह. तेज प्रताप सिंह तेजू. अमित सिंह. अध्यक्ष प्रधान संगठन पप्पू यादव सहित सभी ग्राम प्रधान. बीडीसी. भूपेंद्र सिंह. सीडीपीओ. खण्ड शिक्षा अधिकारी. स्वास्थ्य अधिकारी अरुण सिंह. सफाईकर्मी. आशा बहु. आंगनबाड़ी. बीसी सखी. सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comentarios