मेरी दिनचर्या पर पड़ रहा प्रभाव!...सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में फार्मासिस्ट की कमी एक ही फार्मासिस्ट निभा रहे हैं ड्यूटी
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
मनिहारी/गाजीपुर :- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है । वर्तमान में तीन डॉक्टर मौजूद हैं। ग्रामीण क्षेत्र से मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। मरीजों को समय पर सही उपचार मिल जाता है। वर्तमान में मौसमी बीमारियों का कहर है ।ओपीडी में रोजाना मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं ।बहुत सारी दवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद हैं ,। समस्या यह है कि यहां तीन डॉक्टर तो मौजूद हैं। लेकिन अस्पताल में केवल एक ही फार्मासिस्ट हैं ।
जो 24 घंटे अपनी ड्यूटी करते हैं। ऐसे में उनके सामने यह समस्या है कि उनके दैनिक जीवन की दिनचर्या में भी समस्या आ रही है। यहां पर कम से कम तीन फार्मासिस्ट होनी चाहिए जो सुचारू रूप से कार्य कर सके। जब इसके संबंध में मौजूद चंद्रसेन फार्मासिस्ट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीते लगभग एक महीने से अकेले जिम्मेदारियां का निर्वहन कर रहे हैं।पूरी तरह से मेरी दिनचर्या पर प्रभाव पड़ रहा है।
Comments