top of page
Search
  • alpayuexpress

मेरा मिट्टी मेरा देश के तहत!...प्रधानों ने व ब्लाक कर्मचारियों ने अभियान को पूरा करने का संकल्प लिया

मेरा मिट्टी मेरा देश के तहत!...प्रधानों ने व ब्लाक कर्मचारियों ने अभियान को पूरा करने का संकल्प लिया


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


दुल्लहपुर/गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां ब्लाक परिसर में आज अमृत काल महोत्सव के तहत मेरा माटी मेरा देश का कलश को लेकर आज प्रधानों व ब्लाक कर्मचारियों ने शत प्रतिशत मेरा देश मेरा माटी अभियान को पूरा करने का संकल्प लिया। तथा वन्दे मातरम् के नारे लगाए गए। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजकमल गौरव ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश का कार्यक्रम सरकार के मनसा अनुरूप हर गांव में चल रहा है। जिसमें गांव के हर घर से मिट्टी को भरकर कलश में रखी जा रही है। तथा कलश को लखनऊ तक भेजा जाएगा ।उन्होंने कहा कि अपने धरोहरों को बचाने का एक बड़ा मुहिम में हर लोगों को शामिल होना चाहिए ।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह, अशोक गुप्ता, श्याम पत राजभर,हरिकेश यादव,सिकानू राम, रामजियावन यादव,तेजप्रताप उर्फ सोनू सिंह,मदन कुमार,संतोष यादव,हरिशंकर चौहान, श्रीकेश गोड,संजय राजभर,गोविंद यादव,मनोज राम,अखिलेश तिवारी,सतीश कुमार, फैज अहमद,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page