top of page
Search
alpayuexpress

मेरा माटी मेरा देश के अमृत कलश का कारवां!...जिले के लिए हुआ रवाना,दिखाई गई हरी झंडी

मेरा माटी मेरा देश के अमृत कलश का कारवां!...जिले के लिए हुआ रवाना,दिखाई गई हरी झंडी


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां ब्लाक सभागार में शासन के निर्देश पर मेरा माटी मेरा देश अमृत कलश योजना के तहत के तहत 90 ग्राम पंचायत से आई कलश मिट्टी को ब्लॉक के कलश में भरकर जिले के लिए रवाना किया गया ।इसको लेकर पूजन अर्चन करने के बाद 90 ग्राम पंचायत के प्रधान, सचिव ,रोजगार सेवक तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने पूजन दर्शन के बाद हरी झंडी दिखाकर कलश का जुलूस निकाला गया। जिसमें बैंड बाजा के साथ कलश यात्रा जखनिया ब्लॉक होते हुए तहसील, कोतवाली होते हुए ग्राम सचिवालय अलीपुर मदरा से गाजीपुर जनपद के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह ने कहा कि सरकार की योजना काफी सराहनीय है ।हर गांव की मिट्टी देश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा तथा अपने मिट्टी की पहचान महक कोसों दूर तक जाएगी। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजकमल गौरव, अजीत सिंह, झुन्ना सिंह, सिकानू राम, हरकेश यादव, राम लखन यादव, कमलेश चौहान, अभय सिंह, नंदलाल गुप्ता, उमाशंकर यादव, गुड्डू राजभर, अखिलेश तिवारी, परशुराम मौर्य,बाला यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

36 views0 comments

Comments


bottom of page