‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम!...जानिए गोली लगने के ठीक पहले क्यों ऐसा बोला अतीक अहमद ने,ये वीडियो आपको कर देंगी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. यह घटना प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास जिस वक्त हुई जिस समय अतीक मीडिया से बात कर रहा था. इसी बीच हमलावरों ने मीडिया के कैमरों के सामने ही अतीक और अशरफ को निशाना बनाया. मीडिया के सवाल ने सवाल पूछा कि आपको जनाजे में नहीं ले गए तो इस पर अतीक ने कुछ बोला नहीं ले गए तो नहीं ले गए. फिर अशरफ ने कहा कि मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम..और इसके साथ ही फायरिंग शुरू हो गई.
इस दौरान पहली गोली सीधे अतीक अहमद के सिर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. अशरफ कुछ समझ पाता इसके पहले वह भी हमलावरों की कई राउंड फायरिंग का निशाना बन गया. दौनों की मौके पर ढेर हो गए. उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. घटना उस समय हुई जब दोनों को अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था.
भारी पुलिस की तैनाती के बीच हुए इस गोलीकांड ने प्रयागराज को दहला दिया है. घटना मीडिया के कैमरों में लाइव कैद हो गई. पुलिस के मुताबिक कुछ आरोपियों को पकड़ा गया है. हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल है. तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.
Comentários