मेढ़ काटने के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी!...एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर दी तहरीर,नौ
- alpayuexpress
- Jul 14, 2023
- 1 min read
मेढ़ काटने के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी!...एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर दी तहरीर,नौ लोगो का हुआ चालान

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर।खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव में मेढ़ काटने के विवाद को लेकर प्रभा गोड और रीता गोड से जमकर कहासुनी के बाद झड़प हो गई। मामला शांत नहीं हुआ तो दोनों पक्षों के लोग दुल्लापुर थाने पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी जिसमें पुलिस ने प्रथम पक्ष के प्रभा गोड,नीलम,त्रिलोंकी, स्चेन ,विक्की, तथा दूसरे पक्ष के रीता गोड,पिंकी, गोलू,इंदल को शांति भंग में चालान किया। तथा कादीरशाहपुर गांव में खेत में पानी भरने के विवाद में पुलिस ने एक पक्षीय नंदलाल यादव का शांति भंग में चालान किया।थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद के मामले में कुल दस लोगो का शांतिभंग में चालान किया गया
Comments