मेडिकल कॉलेज में हुई बाइक चोरी!..बाइकें चोरो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जुलाई रविवार 14-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर शहर के गोराबाजार स्थित मेडिकल कॉलेज में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही। आपको बता दें कि शनिवार को 45 मिनट के अंतराल पर चार बाइकें उठा ले गए। एक बार में दो और फिर 45 मिनट बाद दो बाइक ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद आने वाले तिमिरदारों में हड़कंप और बाइक चोरी का खतरा सता रहा है। तीनों बाइक चोरों का चेहरा साफ सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है।
Comments