top of page
Search
  • alpayuexpress

मेडिकल कालेज गाजीपुर में अब दूरबीन विधि से होगा ऑपरेशन, डीएम ने किया शुभारंभ।

मेडिकल कालेज गाजीपुर में अब दूरबीन विधि से होगा ऑपरेशन, डीएम ने किया शुभारंभ।


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासीय मेडिकल कालेज गाजीपुर में शुक्रवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने लेप्रोस्‍कोपी (दूरबीन विधि) से ऑपरेशन का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि दूरबीन विधि के ऑपरेशन उपलब्ध हो जाने पर जिले के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में पहली बार दूरबीन विधि से मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा। आज गुडि़या 50 वर्ष नामक मरीज का सफल पथरी का ऑपरेशन किया गया। वह पूर्णत: स्‍वस्‍थ्‍य है। डा. आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि दूरबीन विधि के ऑपरेशन से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। सामान्य विधि से आपरेशन करने पर मरीजों को कम से कम आठ दिन तक अस्‍पताल में रहना होता है। लेकिन दूरबीन विधि से आपरेशन होने पर मरीज 24 घंटे बाद अपने घर जा सकता है। दूरबीन विधि के आपेरशन की प्रक्रिया में ब्लीडिंग भी बहुत कम होती है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page