मेडिकल कालेज के अस्पताल में मरीजों की लगी भीड़!...डेंगू,चिकनगुनिया,वायरल फीवर के मरीजों की तादात बढ़ी।
⭕मरीजो की बढ़ती तादात से अस्पताल में पड़ रही बेड की कमी,एक हफ्ते में डेंगू के 41 नए मरीज मिले।
गाज़ीपुर-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मेडिकल कालेज के अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ बनी हुई है।पिछले दो हफ़्तों से अस्पताल में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।बड़ी संख्या में लोग डेंगू,चिकनगुनिया और वायरल फीवर की चपेट में रहे है।जिसके चलते अस्पताल में डेंगू,चिकनगुनिया और वायरल फीवर के मरीजों की तादात बढ़ी है।मेडिकल कालेज की ओपीडी में जहां बड़ी संख्या में मरीज रहे हैं।वहीं इन बीमारियों से गम्भीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।मरीजो की बढ़ती तादात से अस्पताल प्रशासन को बेड की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में अस्पताल प्रशासन अतिरिक्त बेड लगाकर इलाज की व्यवस्था में जुटा हुआ है।बताया जा रहा है कि एक हफ्ते में डेंगू के 41 नए मरीज मिले है।ऐसे में डेंगू के बढ़ते मरीजो को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
Comments