मेघ बरन सिंह हाकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाज़ीपुर:- सैदपुर मेघबरन सिंह हॉकी प्रतियोगिता का शानदार शुरूवात किया गया जिनमे मुख्य अतिथि के रूप में आर पी सिंह निर्देशक स्पोर्ट्स उत्तर प्रदेश ने स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर के किया।
बता दें करमपुर स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित एस्ट्रोटर्फ लगायी गयी है जिसपर खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं और देश विदेश में करमपुर का नाम रोशन कर रहे हैं।
コメント