top of page
Search
alpayuexpress

मेघबरन सिंह स्‍टेडियम के विस्‍तारीकरण व सुंदरीकरण के लिए मिले पांच करोड़ रुपये!..पूर्व सांसद राधेमोह

मेघबरन सिंह स्‍टेडियम के विस्‍तारीकरण व सुंदरीकरण के लिए मिले पांच करोड़ रुपये!..पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह व अनिकेत सिंह ने सीएम योगी के माना आभार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर योगी प्रेम का पहला ईनाम पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह को पांच करोड़ रुपये में मेघबरन सिंह स्‍टेडियम के विस्‍तारीकरण व सुंदरीकरण के लिए मिला है। यह जानकारी पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के पुत्र अनिकेत सिंह ने पत्रकार वार्ता में मीडिया को आज गुरुवार को दी है। ज्ञातव्‍य है कि पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के समाजवादी पार्टी में बढ़ते प्रभाव और वर्चस्‍व को देखते हुए वह दो बार लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज राधेमोहन सिंह ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद गाजीपुर हॉकी के द्रोणाचार्य तेजबहादुर सिंह का निधन हो गया। तब हाकी खिलाडि़यों और मेघबरन सिंह हॉकी स्‍टेडियम का पूरा कार्यभार पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह देखने लगे। लगभग राजनीति से किनारा कस लिया है लेकिन भाजपा के दिग्‍गज मंत्रियों, नेताओं और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से व्‍यक्तिगत मिलकर हॉकी खिलाडि़यों की उपलब्‍धि‍ बताते रहे। योगी सरकार में मेघबरन सिंह स्‍टेडियम के नवीनीकरण व सुधारीकरण के लिए उत्‍तर प्रदेश प्रोजेक्‍ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा गठित टीम ने मुल्‍याकंन एवं औचित्‍य का परीक्षण डीएम गाजीपुर के नेतृत्‍व में हुआ। अनुमानित लागत 4 कराड़ 87 लाख 68 हजार रुपया प्रशासनिक एवं वित्‍तीय स्‍वीकृ‍ति हुआ जिसके क्रम में दो करोड़ 43 लाख रुपये की स्‍वीकृति निेर्गत करने का शासन ने आदेश दे दिया है इसके लिए पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह व उनके पुत्र अनिकेत सिंह ने सीएम योगी के प्रति आभार प्रकट किया है।

3 views0 comments

Commenti


bottom of page