मृत छात्रा श्रेया तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि!...बिना जाँच के प्रधानाचार्या व कक्षा अध्यापक को जेल भेजने के विरोध में सभा का हुआ आयोजन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। एक छात्रा की मौत से विद्यालय सहित अध्यापकों के दिल पर क्या गुजरती है इसका जीता जाता उदाहरण देखने को मिल रहा है अपनों को दबाने का दुख की इतनी पीड़ा परिवार जनों का क्या हाल हुआ होगा इसी क्रम में शाह फेज विद्यालय में आजमगढ़ में चिल्ड्रेन्स गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 11 की छात्रा श्रेया तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए तथा बिना जाँच के प्रधानाचार्या व कक्षा अध्यापक को जेल भेजने के विरोध में एक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ ने सभा के उद्देश्य को बताया तथा कहा कि यह एक बहुत ही दर्दनाक घटना है व छात्रा के परिवार के साथ समस्त विद्यालय परिवार की संवेदना है साथ में उन्होंने प्रधानाचार्य व कक्षाध्यापक को बिना जाँच के गिरफ्तार करने की भर्त्सना की व कहा कि इस घटना से अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है व उनमें भय व्याप्त है। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने अपने भेजे गए शोक सन्देश में कहा कि आजमगढ़ में हुई छात्रा की मृत्यु से मैं बहुत ही हताहत हूँ और जो दुःख मुझे महसूस हो रहा है उसके लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं दुःख की इस घडी में ईश्वर दिवंगत छात्रा के परिवारीजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानचार्य व कक्षाध्यापक को बिना जाँच के गिरफ्तार करना गलत है। मैनेजर्स एसोसिएशन की तरफ से आवाहित इस सभा में सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने बांह पर कालीपट्टी बांधकर प्रधानाचार्या व कक्षा अध्यापक के साथ हुए अन्याय के प्रति विरोध प्रदर्शन किया।
Comments