मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई, मेधा पाटकर
मयंक कश्यप पत्रकार
आजमगढ़:- जिले में मंगलवार को देश के पूर्व रक्षा मंत्री और सपा के संस्थापक नेता रहे मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर शामिल हुई।
मामले की जानकारी देते हुए सपा नेता एडवोकेट अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में नेता मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले भर से सपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आ रहे हैं। इस मौके पर कार्यक्रम में नमर्दा बचाओ आंदोलन में चेहरा रहीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
सपा नेता एडवोकेट अनिल वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की चित्र प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके समाज के प्रति विचारधाराओं को सभी को बताया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र के सैकड़ो की जनसंख्या में लोग मौजूद रहे।
Comentarios