मुठभेड़!...पशु तस्कर के पैर में पुलिस ने मारी गोली,पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर मय टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 1 अभियुक्त हुआ घायल, कब्जे से 1 अदद तमंचा .315 बोर, 3 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 13 दिसंबर 2023 को प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 202/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम की विवेचना के क्रम में अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र महेंद्र राम निवासी मेरे जेवरी मेरे थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार को लेकर ग्राम रक्सहा में उसके द्वारा बांधे गए
अन्य गोवंश को बरामद करने के लिए साथ लेकर मय टीम के ग्राम रक्सहा के पुराने कांशीराम आवास के पास पहुंचे जहां एक कमरे में 3 राशि गोवंश मौजूद मिले तभी अभियुक्त सुनील बरामदगी के दौरान भागने के उद्देश्य से अपने द्वारा छिपाए गए अवैध असलहे को निकाल कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से असलहा दिखाते हुए बाहर की ओर बगीचे की तरफ भागने लगा, जिसको मौजूद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई, जिसको इलाज हेतु CHC भदौरा सेवराई भेजा जा रहा है घायल अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र महेंद्र राम निवासी मेरे थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार। जिसका इलाज चल रहा है।
コメント