मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी!...जिलाधिकारी ने कहा,जनसमस्याओं को वो हर हाल में बिना पक्षपात के निस्तारित करें
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर नगर के तहसील सभागार में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार वैश्य ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी ने हर विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके पास आने वाली जनसमस्याओं को वो हर हाल में बिना पक्षपात के निस्तारित करें। निस्तारण में लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्रवाई होनी तय है। दिवस के आयोजन के बाद जिलाधिकारी ने कानूनगो व लेखपालों को सख्त हिदायत दी। कहा कि आज के तहसील दिवस में ज्यादातर मामले ऐसे थे जिनमें जमीनों की समस्या थी। कहा कि जल्द से जल्द सभी चकरोड, वरासत, पानी निकासी आदि के मामलों सहित अन्य सभी मामलों को निस्तारित करें। कहा कि बिना मौके पर गए निस्तारण न कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने उचौरी हलका के लेखपाल अनुराग भारद्वाज को ड्यूटी कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की। जिसके बाद विभाग में हड़कम्प मच गया। तहसील में वो 2 बजे तक फरियाद सुनती रहीं, इसके पूर्व उन्होंने तहसील के निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।
Comments