सादात/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
मुख्य शाखा ग्राहकों की उपस्थिति में बैंककर्मियों ने केक काटकर उल्लासपूर्वक बैंक का 104वां स्थापना
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर सादात। नगर स्थित यूबीआई की मुख्य शाखा में ग्राहकों की उपस्थिति में बैंककर्मियों ने केक काटकर उल्लासपूर्वक बैंक का 104वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर संक्षिप्त गोष्ठी में ग्राहकों को बैंक द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने का आह्वान किया गया। शाखा प्रबंधक विजय कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व केक काटकर किया। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर 1919 को स्थापित बैंक की हजारों शाखाएं ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं दे रही हैं। बैंक की कार्य प्रणाली, ग्राहक सेवा और बैंक उत्पादों की जानकारी देते हुए कहा कि यूबीआई द्वारा ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए मोबाइल ऐप लांच किया गया है, जिससे अपने खाता से संबंधित सारी जानकारी घर बैठे ही हासिल कर सकते हैं। बताया कि यह एप विशेष रुप से सरकारी कर्मचारियों के लिए काफी लाभप्रद है। शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों का आभार जताते हुए कहा कि बैंककर्मियों का फोकस रहता है कि ग्राहक को लेनदेन में किसी प्रकार की परेशानी न हों। इस मौके पर कन्हैया लाल, रजनीश सिन्हा, आशा देवी, प्रद्युम्न कुमार राय, चंदन कुशवाहा, संदीप कुमार, अजय प्रताप, प्रमेश यादव, गुड्डू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। आगन्तुकों का स्वागत उप शाखा प्रबंधक बदरे आलम ने किया।
Comments